इस जिले के पुलिस कप्तान ने थाने पहुंचकर मनाया दिवाली का त्योहार पुलिस कर्मियों के साथ
और जब पुलिस अधीक्षक चमोली ने पुलिस परिवार के साथ मनाई छोटी दीवाली।
जहां लोग दीपावली के दिन अपने घर मे परिजनों के साथ पावन पर्व मना रहे हैं, वहीं पुलिस कर्मचारी-अधिकारी जन सुरक्षा हेतू कर्तव्यपालन करते हुए भीड़ भरे बाजारों में गश्त करने के अतिरिक्त नाकों पर मुस्तैदी पूर्वक तैनात हैं। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा छोटी दीपावली के इस अवसर पर स्वयं थाना गोपेश्वर पर पहुंचकर पुलिस परिवार व कर्मचारियों को मिठाईयां भेंट करके उनके साथ छोटी दिवाली मनाई व उनका हौंसला बढ़ाया।
पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार से दूर एक पारिवारिक समूह के रूप में मिठाई खिलाकर खुशियां बांटते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। जिस दौरान पुलिस कर्मचारियों का हर्ष व उल्लास देखते ही बनता था। धनतेरस व दीपावली के अवसर पर पुलिस द्वारा की जा रही निष्ठापूर्वक कर्तव्यपालन के दृष्टिगत शहर तथा कस्बों में किसी भी अप्रिय घटना रहित सुगम, सुरक्षित व निर्बाध यातायात व्यवस्था कायम रखने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी गई।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह,प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर,प्रभारी निरीक्षक थाना थराली,निरीक्षक अभिसूचना,निरीक्षक दूरसंचार व अन्य पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।