रामनगर: कुछ दिन पूर्व रामनगर के लालकुआं स्टोन क्रशर के छोई स्थित स्टॉक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा। तीन अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार।
मोबाइल,टॉर्च,मोटर व तमंचे संग किया गिरफ्तार जिसमे एक कनकपुर कालाढूंगी नैनीताल व दो बन्नाखेड़ा बाजपुर उधमसिंह नगर के रहने वाले है। बताते चले की कुछ दिन पूर्व में तीनों अभियुक्तों ने एल एस सी के नाथुपुर छोई में स्टॉक में रहने वाले गार्ड के साथ कि थी लूट। पुलिस टीम में एसआई वीरेन्द्र बिष्ट, एसआई मनोज नयाल, कॉन्स्टेबल विपिन शर्मा, वीरेंद्र पाल, नसीम आदि लोग थे।