मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के भाई के यहां हुई डकैती मैं पुलिस के हाथ अहम सुराग जल्द कर सकती है खुलासा

Share your love

डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती के सूत्रधार तीन आरोपी पुलिस को मिल गए हैं मुख्य सरगना और डकैती का माल लेकर भागे आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है हालांकि इस खुलासे से पहले डकैती के माल की बरामदगी पर फोकस है पश्चिमी यूपी के बाद हरियाणा तक पुलिस की दबिश पहुंच गई है डकैती का सूत्रधार घर में निर्माण कराने से जुड़ा व्यक्ति बताया जा रहा है सूत्रों की माने तो पीड़ित के घर पर डकैतों से कुछ पहले बैंक लॉकर से गहने निकाल कर लाए गए थे बदमाश यहां से भारी मात्रा में नकदी और गहने ले गए हैं डकैती के बाद जिन बदमाशों के हत्थे सामान आया वह पाते इससे पहले ही पुलिस उनके पीछे पड़ गई वह अपने मोबाइल फोन बंद कर भाग रहे हैं इस गैंग में शामिल तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं लेकिन से लूटा गया सामान नहीं मिला है मुख्य सरगना समेत बाकी डकैत फरार है एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि डकैती में अहम लीड मिल गई है जल्द माल बरामद कर इसका खुलासा किया जाएगा वहीं एसपी देहात कमलेश उपाध्याय पश्चिमी यूपी में ही डेरा डाले बैठी है डकैती में शामिल बदमाश पश्चिमी यूपी से जुड़े बताए जा रहे हैं गिरफ्तारी के लिए पुलिस इनके परिवार के लोगों की भी निगरानी कर रही है एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मुजफ्फरनगर में डेरा डाले हुए है उधर पुलिस ने 11000 मोबाइल नंबर अभी तक खंगाल दिए हैं इस मामले में आपको बता दें पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 72 घंटे का समय दिया है जिसमें से लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं।