सूबे में बढ़ती बेरोजगारी और महगांई के लिए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार जिम्मेदार

Share your love

रिपोर्ट: रफी खान

काशीपुर: उत्तराखंड के कुमाऊं के दौरे पर आए राहुल प्रियंका ब्रिगेड के राष्ट्रीय महामंत्री अदनान अशरफ ने काशीपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश में अफसर मंत्रियों की नहीं सुनते वह प्रदेश राम भरोसे ही चला करता है। आज सूबे में बेरोज़गारी और महगांई से त्रस्त हो लोग पलायन को मजबूर हैं। प्रदेश की जनता अंगामी 2022 में पुनः कांग्रेस की सरकार देखना चाहती है जिससे बीजेपी द्वारा जाम कर दिए गए विकास के पहिये को चलाया जा सके।

आपको बता दें कि प्रियंका राहुल ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस के युवा नेता अदनान अशरफ कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर कुमाऊं में कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति को जांचने के लिए दौरे पर निकले हुए हैं। इस दौरान वे कांग्रेसी नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी के ग्राम बैलजूडी स्थित निवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए जहां उन्होंने सूबे की त्रिवेंद्र सरकार पर कई राजनीतिज्ञ तीर चलाए ,तो वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित नहीं होता तो देश की कोरोना वायरस को लेकर स्थिति आज इतनी भयावह नहीं होती इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं। दोनों ही लोगों को देश की जनता से माफी मांगी चाहिए।उन्होंने कहा कोरोना महामारी में विफल साबित हुई केंद्र सरकार धन बल के सहारे सत्ता पर काबिज रहना चाहती है जिसका चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *