इंतज़ार हुआ खत्म, CBSE ने घोषित किया रिजल्ट

Share your love

नई दिल्ली: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 का देश भर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर दो बजे घोषित कर दिया। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के रोल नंबर जारी कर दिये थे। बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं रोल नंबर 2021 और सीबीएसई 12वीं रोल नंबर को ऑफिशियल वेबसाइट, cbseit.in पर जारी किये हैं। सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में एकेडेमिक सेशन 2020-21 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर 2021 देख सकते हैं।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 आज दोपहर दो बजे जारी किया गया। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 31 जुलाई 2021 तक जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड ने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इसलिए बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। अब बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है। ऐसे में बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा रोल नंबर फाइंडर नामक एक ऑनलाइन सुविधा बनाई गई है। जिसकी मदद से छात्र रोल नंबर देख सकते हैं।

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा करते हुए कहा था कि आज 2 बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करेगा। बता दें, छात्र लंबे समय से CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम को कई प्लेटफार्मों पर होस्ट किया। ताकि छात्र अपने परिणाम आसानी से देख सकें। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को संभालना मुश्किल है। आमतौर पर, हर साल लगभग 15 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।

इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे वैकल्पिक तरीके से तैयार किए गए हैं, चूंकि COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए बोर्ड ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई जा रही है।

CBSE Result 2021: ऐसे चेक करें स्कोर

CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार के नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को ऊपर दी गई वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा, परिणाम पर क्लिक करना होगा और पूछे गई जानकारी को भरना होगा।

CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं में छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, कक्षा 11वीं में अंतिम परीक्षा प्रदर्शन और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के परिणामों पर आधारित होगा।

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें, 10वीं-12वीं के छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स, माता- पिता का नाम भरना होगा। कक्षा 10 के छात्रों को अपना रोल नंबर प्राप्त करने के लिए अपने माता और पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी।