देहरादून: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में अब दिन में धूप तेज आने से गर्मी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से शाम के समय ठंड काफी कम हो गई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार औसत तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है।
केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 20 फरवरी को बारिश के आसार है। वही 3500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। अभी अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक अधिक चल रहा है। हवा न चलने और बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी होती है। 20 के बाद अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी हो सकती है।