जो काम सरकारी तंत्र नहीं कर पाया उसे उमेश कुमार ने त्वरित करके दिखाया

Share your love

  • जिस पुलिया की वजह से गई थी बच्चे की जान, उसका उमेश कुमार करवाएंगे निर्माण।

रिपोर्ट: फरमान खान

लक्सर: समाजहित के कार्यो में हमेशा आगे रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार औऱ समाजसेवी ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा काम करके जनता का दिल जीत लिया है। जिस काम को सरकारी अमला नही कर पाया वो काम उमेश कुमार ने त्वरित करके दिखाया। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के पासापुर गाँव मे पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना वहीं एक बड़ी घोषणा भी उन्होंने इस गाँव की प्रमुख समस्या के सम्बंध में की ।

आपको बता दें यहाँ उपस्थित महिलाओं ने बताया कि पिछली बरसात में पुलिया में फँसने से एक बच्चे की मौत हो गई थी , इस पुलिया की वजह से यहाँ निरंतर खतरा बना हुआ है। जब उमेश कुमार ने इस प्रमुख समस्या को सुना तो त्वरित उन्होंने स्वयं के खर्चे में इसको बनवाने की बात कही व ठेकेदार को तुरन्त इसका इस्टीमेट बनवाकर कार्य शुरू करने के लिए भी कहा।

उमेश कुमार ने बताया कि एक माह के भीतर ही इस पुलिया का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कामो की वजह से किसी की जान खतरे में हो ऐसे कामो को तो कम से कम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को त्वरित करवाने चाहिए पर वर्तमान की लचर व्यवस्था के आगे जनता भी लाचार है। ऐसे में उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस पुलिया को अपने खर्चे में बनवाऊंगा।

आपको बता दें कि उमेश कुमार हमेशा से ही समाजसेवा में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं। ऐसे में पासापुर गाँव की इस समस्या के त्वरित निदान करने पर महिलाओं व ग्रामीणों ने उमेश कुमार का आभार जताया।

आपको बता दें कि वर्तमान में भी उमेश कुमार द्वारा क़ई अनाथ ,गरीब व असहाय बच्चों को गोद लिया गया है व उनके खर्चे का वहन वो स्वयं करते हैं वहीं कोरोना काल मे उनके द्वारा किये गए कार्यो से उत्तराखण्ड का कोना कोना वाकिफ है।