इस दिवाली चायनीज समान का बहिष्कार कर नैनीताल कैंडिल व्यवसायियों ने बाजार में उतारी डिजाइनर हैण्ड मेंडेड कैंडिल

Share your love

रिपोर्ट: गुंजन मेहरा

नैनीताल: नैनीताल के कैंडिल व्यवसायियों ने इस दिवाली में चायनीज सामान का बहिष्कार करते हुए बाजारों में हैंड मेडेड कैंडिल उतारी है। जिसमें फ्लोटिंग कैंडिल, अरोमा कैंडिल, सेंटेड कैंडिल, टैडी कैंडिल, आइसक्रीम कैंडिल, बाल कैंडिलो के साथ साथ अनेको गिफ्ट कैंडल भी बाजार भी बाजार में उतारे है।

दिवाली आते ही कारीगर तरह तरह की कैंडलो के डिजाइन बनाने में जुटे हुए हैं। कोरोना संक्रमण से चलते लॉक डाउन की वजह से कैंडल व्यवसायियों को भी बहुत नुकसान हुआ है।कैंडिल उद्योग से जुड़े व्यपारियों को एक उम्मीद है कि इस बार चाइनीज समान का बहिष्कार कैंडिल उद्योग के लिए वरदान साबित हो सकता है।

वही नैनीताल में बनी हैण्ड मेंडेड कैंडिलो की मांग नैनीताल शहर व देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी है। हैण्ड मेंडेड कैंडिले पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करती है। और पर्यटक नैनीताल से इन कैंडलो को लेकर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *