रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: इसी वर्ष 26 फरवरी को दिल्ली दंगों थलीसैंण विकास खण्ड की चाकीसैण तहसील के रौखरा गांव के दिलवरसिंह की हत्या कर दी गई थी। वह परिवार का अकेला कमाऊं व्यक्ति था।
अमेरिका के दो उत्तराखंडी प्रवासी संगठनों उत्तरांचल एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका (उना ) और उत्तरांचल मण्डल आफ अमेरिका (उमा ) द्वारा दिवंगत दिलवर सिंह के पिता गोपाल सिंह को सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रेषित की है। दोनों संगठनों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आर्थिक सहायता से सम्बंधित पत्र उना उमा दोनों संगठनों के प्रतिनिधि बी.एन. उनियाल और जिलाधिकारी धीराजसिंह गर्ब्याल द्वारा गोपाल सिंह के छोटे पुत्र देवेन्द्र सिंह को प्रदान किया। अमेरिका में रह रहे प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा यह आर्थिक सहायता दिवंगत दिलवर सिंह के दिवंगत होने के पश्चात जीवनयापन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।