यह व्यक्ति है उत्तराखंड का सबसे बड़ा ठग, उत्तराखंड के डीजीपी के नाम से कर दी थी ₹10 लाख की ठगी

Share your love

देहरादून विकासनगर

 

कल 6 फरवरी को विकासनगर से आए हुए 2 अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से शिकायत की गई की एक व्यक्ति जिसका नाम दौलत कुंवर है उसके द्वारा जमीन फर्जीवाड़े में सेटलमेंट के नाम से उनके साथ ₹1000000 की ठगी कर दी है और यह रकम उसके द्वारा पुलिस डोनेशन में देने की बात कही है जिसके उपरांत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी देहरादून को निर्देश दिए

मुकदमा उपरोक्त में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड  व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियो के नाम से डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने से जुड़ा होने के कारण मामले की संवेदनशीलता एव गम्भीरता को देखते हुए श पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर अभि0 गणो की गिरफ्तारी हेतु श् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  देहरादून के दिशा- निर्देशन में भुवन चन्द्र पुजारी के नेतृत्व मे थाना विकासनगर से टीम का गठन कर अभि0 गणो के गिरफ्तारी हेतु पतारसी- सुरागरसी करते हुए दिनांक 06-07/02/23 की रात्रि को अभि0 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार, वार्ड न0- 11, थाना विकासनगर, देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।