लंढौरा के तीनों वार्डो को केंटोनमेंट जोन किया घोषित

Share your love

 संवाददाता- सुशील कुमार झा

लंढौरा में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से तीन वार्डो को केंटोनमेंट जॉन घोषित किया गया है।जिसमे आवाजाही बन्द कर दी गयी है वार्ड को बल्लिया लगा कर सील किया गया है।आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति न होने सील क्षेत्र के होम कुवारन्टीन लोगो बाहर निकलना पड़ रहा है।।वन्ही बाहर से आये कुछ प्रवासी मजदूर भी चोरी छुपे कस्बे में पहुंच गए है।जिनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नही है।

लंढौरा के मोहल्ला हजरत बिलाल , मोहल्ला मातावाला हसनबाग, व अम्बेडकर कालोनी के तीन अलग अलग युवक कोरोना पॉजिटिव मिले है। वही उनके साथ आये कई प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट आना बाकी है।जिससे कस्बे के तीनों वार्डो को केंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। वन्ही मोहल्ला अम्बेडकर कॉलोनी को जिलाधिकारी ने सोमवार को क्लस्टर केंटोनमेंट जोन में बदल दिया ।जिससे आवाजाही पूर्णरूप से प्रतिबंधित हो गयी है पुलिस-प्रशासन ने वँहा पहरा तो बैठा दिया।लेकिन वँहा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की कोई व्यवस्था नही की गई है ।सब्जी ,फल, राशन की आपूर्ति न होने से कोरेन्टीन हुए लोगो को घरो से बाहर निकलना पड़ रहा है। होम कुआरन्टीन जिन लोगो के सेम्पल की जांच रिपोर्ट अभी नही आई है ।उनका लोगो से मिलना जुलना जारी है।वन्ही कस्बे में कई प्रवासी मजदूर ऐसे है जो महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से आये है और बिना किसी जांच के ही घरो में छुपे हुए है।वार्ड सभासदों की सूचना के बाद भी उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग नही है ।जिससे लोगो मे भय बना हुआ है कि कोरोना महामारी कस्बे की बड़ी आबादी को अपनी चपेट में न लेले। इसी आशंका के चलते कई लोग अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र चले गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *