तीरथ कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन पर फैसला ले सकती सरकार !

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार ने सरकार की भी नींद उड़ा दी है। सोमवार को तीरथ मंत्रीमंजल की बैठक में प्रदेश में सशर्त लॉकडाउन पर फैसला हो सकता है। हालात को देखते हुए सरकार में मंत्री भी मानने लगे हैं कि राज्य में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील की तरह अब अंतिम विकल्प रह गया है कि प्रदेश में तत्काल संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए, वरना स्थिति और विकराल हो जाएगी। रावत ने कहा कि सोमवार को प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग में इस मुद्दे को रखा जाएगा। मंत्री हरक सिंह रावत के पास श्रम मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय के अलावा आयुष मंत्रालय भी है।