तमिलनाडु: गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है,जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक खबर तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की है। बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही केरल राज्य परिवहन की बस और कंटेनर लॉरी कोयंबटूर-सलेम राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना सुबह 4.30 बजे हुई। बस में 48 यात्री सवार थे जिनमें से 19 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई जबकि बाकी लोग घायल हो गए।
मृतकों में 14 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद प्राइवेट यात्री बस से शवों को निकालकर तिरुपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से लॉरी के नीचे आ गया। हादसे वाली जगह पर क्रेन की मदद से लॉरी और बस को अलग किया गया। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है।