देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार कैबिनेट की बैठक हुई खत्म। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक दे रहे जानकारी।
आज की कैबिनेट में कुल 30 प्रस्ताव आये। एक बिन्दु पर बनी कमेटी जबकि एक को अगली केबिनेट के लिए किया गया ट्रांसफर। 28 बिंदुओं पर हुई चर्चा।
वही राज्य कैबिनेट में शराब की दुकानों को लेकर किया गया महत्वपूर्ण फैसला। प्रदेश में 148 दुकानों का नही हुआ था आबंटन जिसको लेकर कैबिनेट ने लिया फैसला।
1 अप्रेल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के राजस्व पर होना था आबंटन लॉक डाउन के करण समय से नही हो पाया था आबंटन।अभी तक के राजस्व की माफी के साथ पुनः सुरु होगी आबंटन की प्रक्रिया ।