बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज त्रिवेंद्र ने मांगी माफी बताया इसे दुर्भाग्यपूर्ण
सरकारी भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण और देहरादून में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ दिन पहले बेरोजगार युवाओं पर पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया श्रीनगर में पत्रकारों के साथ वार्ता में उन्होंने कहा कि यह सच है कि पेपर लीक हुए हैं। लेकिन इस पर सरकार द्वारा कार्यवाही भी हुई है। बच्चे दिन रात मेहनत से तैयारी कर रहे थे। इनके माता-पिता इनकी तैयारी के लिए बड़ी मुश्किल से संसाधन जुटा रहे थे। पेपर लीक होने से सबके अरमानों पर पानी फिरा है। अब इस तरह की चीजों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। सरकार ने इसके लिए कड़े कदम उठाये हैं। राज्य का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देहरादून में युवाओं पर रात को किये गए लाठीचार्ज के लिए मैं माफी मांगता हूं।
हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत जब मुख्यमंत्री थे गैरसैण विधान सभा सत्र के दौरान सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर उनके समय में भी तब लाठीचार्ज हुआ था,