चैन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर अभियुक्त घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

0
30
Your browser does not support the video tag.

देहरादून

 

रायपुर में आशा थापा पत्नी त्रिलोक सिंह थापा निवासी लाडपुर रायपुर देहरादून ने थाना आकर तहरीर दी कि लाडपुर तिराह पर दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी के गले से चैन छीनकर मौके से भाग गए। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 135/23 धारा 356 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गई दौरानी विवेचना बयान वादिनी व साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में धारा 392 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एवं अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल दो टीमों का गठन किया गया !

 

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई

अभियोग के अनावरण हेतु  थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा टीम गठित करते हुए घटनास्थल के पास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से चेक किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आमवाला पीपल के पेड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछने पर अभियुक्तो द्वारा अपना नाम 1 .धनपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह काला निवासी डीपीएस स्कूल के पास सहस्त्रधारा रोड उम्र 32 वर्ष 2 .किशन मनवाल पुत्र भोपाल सिंह निवासी सोडा सरोली शिव मंदिर के पास उम्र 21 वर्ष* पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर घटना में वादिनी की लूटी हुई चैन बरामद हुई अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1 धनपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह काला निवासी डीपीएस स्कूल के पास सहस्त्रधारा रोड उम्र 32 वर्ष

2 किशन मनवाल पुत्र भोपाल सिंह निवासी सोडा सरोली शिव मंदिर के पास उम्र 21 वर्ष

बरामद माल

1 एक पीली धातु की चैन
2 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर UK 07 AN 2239