थाना त्यूणी पुलिस नशा तस्करों के हौसले कर रही पस्त, अवैध चरस के साथ तस्कर दबोचा
संवाददाता: करन सहगल
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नशे के सौदागरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं जिसकी रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं ।
निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष त्यूणी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा खुद कमान संभालते हुए नशे के सौदागरों के हौसले पस्त करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप अभियुक्त संदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रोहाल निवासी तहसील चिडगांव जिला हिमाचल प्रदेश को चैकिंग की दौरान 2 किलो 16 ग्राम अवैध चरस व तस्करी में इस्तमाल होने वाली बोलेरो कैम्पर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष त्यूणी कृष्ण कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल लोकेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह व चालक संदीप मौजूद थे ।