नशा तस्करी करना युवक को पड़ा महंगा, कोतवाली पटेल नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा…
संवाददाता : करन सहगल
देहरादून: जनपद में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसकी रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा एसपी सिटी सरिता डोभाल को समस्त क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया हुआ है l उसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर भास्कर लाल शाह की कोतवाली पटेल नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनोज शर्मा, पुत्र दयाराम शर्मा, निवासी ग्राम बायला, ग्राम व तहसील चकराता को करीब डेढ़ किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गयाl
अभियुक्त को दबोचने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाजार उप निरीक्षक ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल शंकर झा, कॉन्स्टेबल अरशद अली, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार एवं कॉन्स्टेबल अमोल राठी शामिल थे l