क्षेत्राधिकारी सदर की पटेल नगर टीम के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर !
संवाददाता: करन सहगल
देहरादून: डीजीपी उत्तराखंड द्वारा नशे की रोकथाम हेतु विभिन्न अभियान सुचारू रूप से संचालित है जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार एवं पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल ने क्षेत्राधिकारी सदर नीरज सेमवाल को अपनी समस्त टीमों को सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया हुआ है l उसी के अनुपालन में कोतवाल पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी के पर्यवेक्षण में सघन अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 27 वर्षीय मोहम्मद सलीम पुत्र तसब्बुर निवासी ब्रहम्पुरी, पटेलनगर को 8 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ़्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया l
आरोपी की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक रावत, चौकी बाजार प्रभारी उपनिरीक्षक सनोज कुमार, कॉन्स्टेबल शमीम व कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार शामिल थे l