प्रयागराज: जहां एक ओर कोरोनो वायरस तेजी से अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थअनिरुद्ध पंकज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बता दें कि प्रयागराज में पोस्टेड आईपीएस अधिकारी पंकज का देर रात तबादला कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। बता दें कि सोमवार रात ही यूपी पुलिस में 14 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि एसएसपी प्रयागराज पद पर रहते हुए प्रयागराज की जनता ने जो प्यार और भरोसा दिया। उसका मैं सदैव आभारी रहूँगा। आपका यह भरोसा पुलिस पर सदैव बना रहे यही कामना है। प्रयागराजवासियों को अशेष शुभकामनायें।
बता दें कि प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में कड़ी कार्रवाई की थी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को सोमवार रात प्रतीक्षारत सूची में भेजते हुए आईपीएस अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।