संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी द्वारा आज 4 अगस्त 2020 को परिणामों के लिए जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है, उनका रोल नंबर 6303184 है। वहीं, जतिन किशोर (रोल नंबर 0834194) और प्रतिभा वर्मा (रोल नंबर 6417779) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा और वर्ष 2019 के टॉपर्स की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है।
वही उत्तराखंड के रामनगर के शुभम अग्रवाल ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 43 रैंक हासिल की है। जिससे उनके परिवार में जश्र का माहौल है। इसमें जनरल कैटेगरी के 304 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस के 78 उम्मीदवार, ओबीसी के 251, एससी के129 और एसटी के 67 कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं।परीक्षा के माध्यम से कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।