उत्तराखंड: जंगल में लगी आग, जले पक्षियों के बच्चे

Share your love

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी: जनपद पौड़ी के सतपुली के ग्राम ओडल के गाँव में लगी वनाग्नि के कारण जहाँ एक और गाँव में कई ग्रामीणों के घास और लकड़ियाँ जल कर राख हो गई है, वही पक्षियों के घोसलों में पल रहे बच्चे जल गए है।

बड़ी मशक्तद के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया है। ओडल के जंगलों में लगी आग उस समय अनियंत्रित हो गई जब अचानक तेज हवाओं के कारण जंगल की आग तेजी से फैलने लगी। जिसपर काबू पाना नामुमकिन था लेकिन जिस तेजी से आग फ़ैली उसके बाद चारों और धुंवा ही धुंवा फ़ैल गया।

ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, बालम सिंह, श्याम सिंह रावत, दिनेश कुमार आदि के द्वारा पशुओं के लिए एकत्रित की गई घास के कई पल्कोंड जलकर राख हो गये। वही कई पेड़ जलकर भी राख हो गए। दूसरी ओर इस दवानंल के कारण पेड़ पर पक्षियों के घोसलों में पल रहे बच्चों को भी अपनी जान गवानी पड़ी। जनपद पौड़ी में आजकल जहाँ भी नजर जा रही ही वही चारों और जंगल जलते हुए दिख रहे है। सतपुली के चारों और के जंगलों के जलने के कारण चारों और धुंध छा चुकी है।

जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लगातार जल रही जंगलों पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि जंगलों में लग रही आग को रोकने के लिए जन सहभागिता महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे आम लोगों के साथ मिलकर जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए रणनीति तैयार करें।