उत्तराखंड: एसटीएच से लापता कोरोना मरीज का शव अस्पताल के शौचालय से बरामद, मची सनसनी

Share your love

नैनीताल: एसटीएच से लापता कोरोना संक्रमित मरीज की 24 घंटे बाद संदिग्ध परिस्थियों में लाश अस्पताल के ही शौचालय में बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते दिन बुधवार को एसटीएच अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति अचानक लापता हो गया था जिसका शव आज अस्पताल के ही शौचालय में मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कोरोना मरीज के लापता होने और उसका शव अस्पताल के टॉयलेट में मिलने से अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिर कोरोना मरीज लापता कैसे हो गया और वहीं उसके लापता होने से अन्य के संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है।

कोरोना संक्रमित मृतक मूल रूप से रामनगर का रहने वाला है जिसे मधुमेह और रक्तचाप की बीमारी थी। वहीं कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव आने के बाद मरीज को हल्द्वानी के एसटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बीते दिन बुधवार की सुबह कोरोना मरीज अचानक वार्ड से लापता हो गया जिससे अस्पताल स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। उसकी खोजबीन शुरु की लेकिन मरीज नहीं मिला। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शाम को मरीज की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को लिखाई। जिसके बाद पुलिस ने मरीज की तलाश शुरु की लेकिन पुलिस को भी सफलता नहीं मिली।

वहीं सब हैरान रह गए जब मरीज का शव गुरुवार सुबह अस्पताल के ही टायलेट में पड़ा मिला। मौके पर मेडिकल चौकी पुलिस पहुंची और शव को गाइडलाइड के अनुसार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *