उत्तराखंड: आपदा प्रभावित क्षेत्र में चार दिन बाद मिला एक व्यक्ति का शव

Share your love

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में लगातार पांचवें दिन आज बुधवार को भी लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है।

वही उत्तरकाशी जिले के कंकराड़ी में लापता युवक का शव बुधवार को घटना के चार दिन बाद बरामद कर लिया गया है। रविवार रात को बादल फटने से कंकराड़ी के गदेरे (बरसाती नाला) में उफान आ गया था। सुमन गदेरे में बह गया था। तभी से लापता की तलाश जारी थी। लापता हुए युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम को बुधवार की सुबह साडा के निकट मानव शरीर के कुछ अवशेष मिले थे।

बता दें कि बीते रविवार को ककरानी में बादल फटने की घटना से गांव का एक युवक लापता हो गया था। युवक खेतों में पानी लगाने गया हुआ था। इसी दौरान गांव का गधेरा (बरसाती नाला) उफान पर आ गया और वह बह गया।