उत्तराखंड: एक तरफ कोरोना का डर, दूसरी तरफ सड़को पर भरा गन्दा पानी लोगों के लिए बना मुसीबत का सबब

Share your love

रूड़की: रुड़की की ग्रीनपार्क कालोनी के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से नालियों का गन्दा पानी पानी जमा होने से लोगों को आवाजाही में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जँहा एक ओर लोग दहशत में है तो वही इस गंदे पानी में पलने वाले कीटाणुओं से खतरनाक बीमारी होने का खतरा भी लोगों को सता रहा है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई इस समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं है। वही इस मार्ग पर क्षेत्रवासियों की मदद से कई बार मलबा डालकर जलभराव की समस्या को दूर करने का प्रयास भी किया गया है, लेकिन मार्ग के किनारे बनी नालियों की दशा खराब होने के कारण गन्दा पानी सड़को पर जमा हो रहा है।

जिसमे आने जाने वाले लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। वही समाजसेवी मोहम्मद अखलाक व जुल्फकार की मांग है कि जल्द ही इस समस्या से लोगों निजात दिलाया जाए ताकि स्थानीय लोग राहत की सांस ले सके।