उत्तराखंड: खनन भंडारण सील,CCTV में अवैध खनन का माल भण्डारण की पुष्टि

Share your love

रिपोर्ट: फरमान खान

लक्सर: अवैध खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने रामपुर रायघटी में खनन के एक भंडारण पर छापेमारी कर जांच की। जांच में भण्डारण में अवैध खनन किए जाने की पुष्टि हुई। टीम ने भण्डारण को सील कर दिया है। एसडीएम ने इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।

रामपुर रायघटी व आसपास के गांवों के लोग कई दिन से क्षेत्र में अवैध खनन किए जाने की शिकायत एसडीएम से कर रहे थे। एसडीएम ने प्रभारी तहसीलदार मुकेश रमोला के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस व खनन विभाग की एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। आदेश पर टीम ने मंगलवार को रामपुर रायघटी में स्थित भंडारण पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान टीम ने भण्डारण पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें अवैध खनन का माल भण्डारण पर खरीदे जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने एसडीएम को इसकी जानकारी दी और फिर उनके आदेश पर भंडारण को सील कर दिया।

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भण्डारण पर अनियमितताएं पाई गई हैं। लिहाजा भण्डारण को सील कर दिया गया है। अनियमितताओं की बाबत जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। टीम में चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, लेखपाल पंकज राजपूत खनन मुहर्रिर कुमेर सैलाल आदि लोग थे।