उत्तराखंड: शादी के दिन ही मंडप के बदले कोविड सेंटर पहुँचा दूल्हा

Share your love

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में शादी के ही दिन दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब उसका जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरअसल गरुड़ के एक गांव के युवक की 23 नवंबर को कांडा तहसील के एक गांव में बरात जानी थी। दोनों परिवारों में विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मुंबई की निजी कंपनी में काम करने वाला युवक कुछ दिन पूर्व शादी के लिए गरुड़ अपने घर लौटा था।

बाहर से आने वालों को टेस्ट कराना जरूरी है इसलिए उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई और दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम आई और दूल्हे को सीधे कोविड सेंटर ले गई। वहीं युवक के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया।

जानकारी के मुताबिक अब दूल्हे के परिवार वाले शादी के लिए नए सिरे से लग्न निकालने की तैयारी कर रहे हैं। आगामी 2 नवंबर तक युवक को कोविड सेंटर में ही रखा जाएगा और इसके बाद ही शादी की तिथि निकालकर शादी संपन्न होगी।