यातायात निदेशालय द्वारा तैयार Uttarakhand traffic eyes app की पहुंच अब आमजन तक

Share your love

देहरादून: 32 वां सड़क सुरक्षा माह-2021 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के निर्देशन में देहरादून पुलिस (सीपीयू /यातायात) द्वारा आमजन को यातायात नियमों की जानकारी तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु देहरादून शहर के दिलाराम, घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, प्रिन्स चौक, तहसील चौक,रिस्पना आदि स्थानों पर निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड के माध्यम से तैयार Uttarakhand traffic eyes app की उपयोगिता तथा इसकी व्यवहारिक जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि इस एप्प को मोबाईल फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है तथा इस एप के माध्यम से कोई भी आम नागरिक यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों की फोटोग्राफ लेकर/खींचकर अपलोड कर सकता है जिस पर सम्बन्धित जिले की पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित वाहन स्वामी को नोटिस प्रेषित कर उस वाहन स्वामी /चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर रही है।

साथ ही सूचना अपलोड करने वाली की गोपनीयता का भी ध्यान रखा जाता है । इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा थीम के अन्तर्गत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों पर MAD संस्था द्वारा दीवारों पेंटिंग बनायी जा रही है जो प्रचलित है । पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार सीपीयू व यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट भी वाहन चालकों को वितरित किये गये । इसी क्रम में 22 से 23 जनवरी को Online Essay and Slogan प्रतियोगिता कार्यक्रम निर्धारित है जिसके लिए यातायात पुलिस द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के लिए मानक एवं प्रक्रिया हेतु देहरादून ट्रैफिक पुलिस की Website- https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in के web page के top प्रदर्शित विकल्प Click here to registration पर जाकर दी गयी Guideline (Rules & Information For competition) के अनुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं ।