देहरादून: उत्तराखंड देवभूमि के नाम से विश्वभर में पहचाना जाता है। दुश्मनों से लोहा लेने की बात हो या उत्तराखंड प्रदेश को अलग राज्य बनाने के आंदोलन में उत्तराखंड वासियों की अहम भूमिका रही है। तो वही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर चले आंदोलन में भी उत्तराखंड के सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, जिनमें से एक देहरादून की कैंट विधानसभा के विधायक हरबंश कपूर भी है। जो न केवल राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में सक्रिय रहे, जिसके चलते उन्हें आंदोलन के दौरान 14 अक्टूबर 1990 में अपने सहयोगियों के साथ उन्हें कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और 25 दिनों तक पौड़ी की अस्थाई जेल में भी काटने पड़े थे।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने जा रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है, उनका कहना है कि तीन दशक बाद अब जाकर रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है जो बेहद हर्ष और गर्व की बात भी है।