उत्तरकाशी पुलिस की नशे के खिलाफ एक और कार्रवाई, 1.4 किग्रा अवैध चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Share your love

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एसपी मणिकांत मिश्रा ने नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है, उत्तरकाशी को नशामुक्त करने के लिए उनके द्वारा नशे के खिलाफ “नशामुक्त उत्तरकाशी”अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कस रही है।

वही शुक्रवार देर शाम को नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान अलग-अलग टीमों ने बनचौरा बडेथी मार्ग पर एक व्यक्ति निहाल सिहं को 600 ग्राम अवैध चरस एवं धरासू जिब्या ताराकोट मोटर मार्ग पर रणवीर सिंह को 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई केदार सिहं चौहान, एसआई विनोद पंवार, कॉन्स्टेबल डब्बल सिहं चौहान, कॉन्स्टेबल डोडी सिंह चौहान, कॉन्स्टेबल संजय चौहान,कॉन्स्टेबल विजेन्द्र पुण्डीर, कॉन्स्टेबल अमित कुमार मौजूद थे।

वही चरस तस्करों को गिरफ्तार करवाने में मुख्य भूमिका निभाने पर कॉन्स्टेबल डब्बल सिंह चौहान की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000रु के नगद पुरुस्कार दिया गया।