कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिला ऊधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के नादेही चौकी के ग्राम रायपुर में जंहा गांव में जगह जगह पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिए एसपीओ/ स्पेशल पुलिस ऑफिसर, तैनात किए गए है वंही बीती रात इन एसपीओ के साथ ग्रामीणों ने बदतमीजी की जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय चौकी में दी और चौकी इंचार्ज समेत पुरी टीम आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने मौके पर पहुची जिसके बाद लोगो ने पुलिस से भी बदतेमेजी ओर मार पिटाई की है वही मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।
मनोज ठाकुर…….. काशीपुर सीओ सिटी।