वीडियो: दारुबाज मुखबिर (एसपीओ) जिला पुलिस से भी बड़े…पिछले साहब की मुखबिर फोर्स जनता का कर रही शोषण…

Share your love

रुद्रपुर: इन दिनों ऊधम सिंह नगर जनपद के अंदर खाकी का खौफ कम और एसपीओ का खौफ ज्यादा है, जो कोविड-19 के मद्देनजर बॉर्डरो पर तैनात की गई थी वह एसपीओ इन दिनों अपना वर्चस्व बनाने के लिए खाकी को पीछे छोड़ चुकी है।

आए दिन सुर्खियों में रहने वाली एसपीओ(स्पेशल पुलिस ऑफिसर) का एक नया कारनामा उस वक्त सामने आया जब बीती 18 सितंबर की रात करीब 10:00 बजे का है लोकजन टुडे के संवाददाता राजीव चावला अपने सहयोगियों के साथ बिलासपुर से वापसी कर रहे थे। तभी एक एसपीओ जिसने अपने नाम प्रदीप शर्मा बताया के द्वारा गाड़ी रुकवाई जाती है, और अभद्रता करते हुए गाड़ी को साइड में लगाकर रिपोर्टर की वीडियो बनाते हुए उसको नियम और कानूनों का पाठ पढ़ाने की कवायद शुरू होती है।

जबकि खुद एसपीओ साहब शराब के नशे में धुत होते हैं जिसको लेकर लोकजन टुडे के संवाददाता राजीव चावला ने रुद्रपुर के कोतवाल कैलाश चंद भट्ट से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन किया कि वह मेरा और इस बॉर्डर पर तैनात एसपीओ जितेंद्र शर्मा का मेडिकल परीक्षण करवाये, लेकिन उनकी अपील के बावजूद पुलिस किसी भी तरह का कोई मेडिकल एसपीओ का नहीं कराती है और ना ही संवाददाता राजीव चावला से संपर्क करती है। जिसके बाद खुद लोकजन टुडे के संवाददाता राजीव जिला अस्पताल में एक प्रार्थना पत्र लिखकर अपना मेडिकल करवाते हैं।

वही इस पूरे मामले को लेकर लोकजन पूरे संवाददाता उच्च अधिकारियों को भी इस पूरे घटनाक्रम का संज्ञान दिलाते हैं लेकिन कई घंटों बाद जब पुलिस की टीम बॉर्डर पर पहुंचती है तो वहां पर एसपीओ जितेंद्र शर्मा नदारद मिलता है। जिसके लिए लोकजन टुडे संवाददाता राजीव चावला पहले ही मेडिकल करवाने के लिए कोतवाल से अपील कर चुके होते है।यहां सवाल यह उठता है कि जब एक पत्रकार पुलिसकर्मियों से यह कहता है कि वह पत्रकार है उसके बावजूद एसपीओ कर्मी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने पत्रकार के साथ अभद्रता करता है लेकिन पुलिसकर्मी खामोश रहते हैं।

आखिरकार ऐसी कौन सी छूट एसपीओ को दी गई है जिसके सामने पुलिसकर्मी अपने आप को बोना साबित महसूस करते हैं।जिसका जवाब देने वाला इस जनपद में कोई भी नहीं है।

https://youtu.be/3SdRCAMBu8Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Latest News Portal

Section: अंग्रेजी | मनोरंजन | विदेश |  देश | उत्तराखंड | राजनीति | स्पोर्ट्स | ट्रैवल | वीडियो

Latest News: Delhi | Himachal | Haryana | Punjab | Rajasthan | Bihar | Maharashtra | Uttar Pradesh | Madhya Pradesh | Jharkhand | Gujarat | Jammu and Kashmir

LokJan Today is your news, entertainment, music, and fashion website. We provide the latest breaking news and videos straight from Uttarakhand and other parts of India. Uttarakhand leading newspaper and online portal. We share information and breaking news about Dehradun, Nainital, Rishikesh, Haridwar, etc.

Contact us: editor@lokjantoday.com