वीडियो: नहीं थम रहे बिल्डरों द्वारा धोखाधड़ी के मामले…

Share your love

बिल्डरों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। ग्राहकों को झूठे सपने और वादे करने वाले बिल्डर अब रेरा के फर्जी नंबरों का अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल भी करने लगे हैं।

ताजा मामला रूद्रपुर किच्छा हाईवे पर मौजूद डायनेमिक गार्डन कॉलोनी का है। डायनामिक गार्डन कालोनी की रजिस्ट्री पर लगी रोक।

रुद्रपुर: किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के सामने डायनेमिक डेवलपर के द्वारा डायनामिक गार्डन के नाम से कॉलोनी काटी गई है। वहीं शिकायतकर्ता अमृता सिंह पत्नी कर्नल सुधीर कुमार चौधरी निवासी कवि नगर गाजियाबाद ने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपते हुए यह आरोप लगाया है कि डायनामिक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों के द्वारा फर्जी रेरा पंजीकरण नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वही कर्नल की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने आदेश जारी करते हुए डायनेमिक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायनेमिक गार्डन कॉलोनी की सभी होने वाली रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है और जांच शुरू कर दी है।

जब इस पूरे मामले में लोकजन टुडे संवाददाता राजीव चावला ने डायनेमिक डेवलपर के एमडी राजीव अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका रेरा रजिस्ट्रेशन नम्बर एक्सपायर हो गया था जिसको दोबारा रजिस्ट्रेशन रिनुअल के लिए आवेदन किया गया है…

वहीं उक्त पूरे मामले में निवेशक कर्नल सुधीर कुमार चौधरी ने बिल्डर के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है कर्नल सुधीर चौधरी का कहना है कि यह बहुत शातिर किस्म के लोग हैं तथा फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री पंजीकृत करवाकर पैसा इकट्ठा करके भाग जाने की फिराक में है वही कर्नल ने यह भी कहा है कि बिल्डर ने कालोनी में स्थित पार्क की जमीन को भी बेच दिया है और भविष्य में बेचने का प्रयास कर रहे हैं ……

https://youtu.be/eqgH7ArCum8