सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के बीच एक चैलेंज सा चल रहा है। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को नयी- नयी एक्सरसाइज करने के लिए कहते हैं। ऐसे ही कई दिनों से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी नई एक्सरसाइज की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विराट कोहली को चैलेंज किया। इससे पहले भी कई खिलाड़ी ऐसे चैलेंज स्वीकार कर के अपने आप को फिट रखने का प्रयास करते हैं।लेकिन इस वीडियो में हार्दिक पांड्या जो पुशउप कर रहे हैं वे सच में काफी काबिले तारीफ है। फैंस ने उनके इस वर्कआउट को सुपरमैन पुश-अप का नाम दिया है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी जवाब में ट्विटर पर 20 सेकंड का एक लंबा वीडियो साझा किया और पोस्ट को कैप्शन दिया- अरे हार्दिक पांड्या। आपके फ्लाई पुश अप्स को पसंद करता हूं। यहां इसमें थोड़ा क्लैप जोड़ रहा हूं। जिसे देख हार्दिक पांड्या ने प्रतिक्रिया की।