Video: वात्सल्य योजना बैठक के दौरान शौचालयों में लटके दिखाई दिए ताले, बच्चों और अधिकारियों को झेलनी पड़ी परेशानी

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: पौड़ी के विकास भवन वीसी रूम में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा वात्सल्य योजना की बैठक में कोविड-काल के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को सहायता राशि से अनुग्रहित करने के लिए चिन्हित बच्चों को बुलाया गया था। लेकिन सरकार की महत्वकांक्षी योजना की बैठक के दौरान भी विकास भवन बैठक कक्ष के बाहर बने शौचालयों में ताले लटके रहे। जिस कारण से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान बैठक में आए बच्चों को बाथरूम इत्यादि करने के लिए विकास भवन से बाहर का रुख करना पडा। वही 2 से 3 घंटे चली इस बैठक में बच्चों के साथ आए परिजनों को भी इस परेशानी से दो-चार होना पड़ा। वही पत्रकारों के कहने के बावजूद भी शौचालयों से ताले नहीं हटाए गए वही दिलचस्प बात तो यह है की जिन शौचालयों को खोलने के लिए देश के प्रधानमंत्री सभी से आवाहन करते हुए आए दिन नजर आते हैं फिर भी इस तरह के दृश्य अपने आप में शर्मनाक हैं। जिन्हें सुधारने के लिए जिला अधिकारी को कड़े से कड़े कदम उठाने होंगे।