वीडियो: कुंभ मेले में सभी प्रतिबंधों को हटा देना जोखिम भरा: पूर्व सीएम

Share your love

हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार के दौरे पर थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहिए। टीकाकरण हो रहा है लेकिन इसका असर 42 दिन बाद होता है। कुंभ मेले के दौरान कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।

कुंभ मेला पूरे विश्व का आयोजन है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले में आने के लिए श्रद्धालुओं पर लगे उन सभी प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया है जो त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए लगाए गए थे। आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत में मुख्यमंत्री रहते हुए कुंभ को लेकर कहा था कि हम हरिद्वार को बुहान नहीं बनने देंगे जो भी श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाने आएगा कोविड के नियमों का पालन करना होगा और अपने साथ कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

लेकिन जैसे ही नेतृत्व परिवर्तन के बाद तीरथ सिंह मुख्यमंत्री बने उन्होंने तुरंत ही त्रिवेंद्र सिंह रावत का फैसला पलट दिया। तीरथ सिंह रावत ने अब कुंभ को लेकर अपना बयान देते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ भव्य और दिव्य होगा जो भी लोग कुंभ में आना चाहते हैं वह आ सकते हैं।