वीडियो अलकनंदा में गिरी कार देखिए रेस्क्यू कैसे बचाई जिंदगी
आज दिनांक 07.10.2022 को समय 8:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा सूचना दी गई की उपलदा मालधय्या के पास एक कार अलकनंदा नदी में लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस आपदा टीम और SDRF मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी श्री श्यामदत्त नौटियाल के निर्देशन में घायल को SDRF की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कर दिया गया है। घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है एवं सुरक्षित है।घायल व्यक्ति का नाम!
गौरव मियां पुत्र दिनेश मियां उम्र 30 वर्ष निवासी -डांग श्रीनगर।
पुलिस टीम…
1.श्री श्याम दत्त नौटियाल क्षेत्राधिकारी श्रीनगर
2.ins हरिओम राज चौहान
3.ssi संतोष पैथवाल
4.si रणवीर रमोला
5.एसडीआरएफ टीम
6.आपदा राहत दल श्रीनगर
7.का0 सलमान
8.का0 भगत दास