रुद्रपुर के मुख्यमंत्री के दौरे का होगा विरोध:- पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़।
लोकजन टुडे संवाददाता राजीव चावला से रुद्रपुर कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर सीपीयू के अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ एससी-एसटी, मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया गया है।


लोकजन टुडे कुमाऊं प्रभारी राजीव चावला से बातचीत में तिलक राज बेहड़ ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के साथ बात करने के बाद वादाखिलाफी की है जिसको लेकर तिलकराज बेहड़ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का पूर्णता बहिष्कार करेंगे इसके साथ ही रम्पुरा के लोगों के साथ मिलकर सीएम के कार्यक्रम का विरोध भी करेंगे। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने साफ शब्दों में कहा है कि सीपीयू कर्मियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए ना कि जो लोग एक युवक को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आए थे ना कि उन लोगों को जेल भेजना चाहिए।
ऐसे में जनता की आवाज होने का दावा करने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं हैं “चाबी काण्ड” मौके की स्थिति को भांपते हुए विधायक ने भी कमर कस ली हैं विधायक ने भी लोकजन टुडे से बात करते हुए रम्पुरा की जनता के साथ किसी भी तरह से गलत नहीं होने का वचन दिया हैं
ऐसे में देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि एक तरफ विधायक के क्षेत्र की जनता जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ हैं और पीड़ित की पुलिस ने पिटाई भी की हैं को इन्साफ कैसे और कौन दिलाता हैं और सबसे मजेदार बात जनता किस नेता पर जायदा भरोसा करती हैं देखने वाली बात होगी…