पीसीएस अफसर निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस जांच की मंजूरी : धूल फांक रही थी जांच की मंजूरी के लिए फाइल

Share your love

देहरादून

उत्तराखंड की महिला पीसीएस अधिकारी की अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं सरकार ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच की मंजूरी दे दी है

आप के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल ने सबसे पहले जांच को लेकर सवाल उठाया था 

 {आखिर क्यों इतने लंबे समय से शासन द्वारा विजिलेंस जांच की मंजूरी नहीं मिल रही है }

 

अनुमति के बाद विजिलेंस मुख्यालय ने जांच देहरादून सेक्टर को सौंपी है निधि यादव के खिलाफ गोपनीय जांच की रिपोर्ट काफी समय तक शासन में अटकी हुई थी जिस पर अब आखिरकार सरकार ने फैसला ले लिया है इससे पहले निधि यादव आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र को लेकर भी विवादों में आई थी यह मामला कोर्ट में भी चला था

इसके बाद निधि यादव की प्राथमिक विजिलेंस जांच हुई

निदेशक विजिलेंस अमित सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जांच में उनके पास आय से अधिक संपत्ति के कुछ तथ्य सही पाए गए थे इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी इन्हीं के आधार पर शासन ने पुलिस जांच की अनुमति दी है देहरादून सेक्टर इस पर जांच करेगा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी सरकार ने अभी निधि को बाध्य प्रतीक्षा में रखा हुआ है।