कानपुर: आठ पुलिसवालों की हत्या का आरोपी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। विकास दुबे की पत्नी और बेटे की पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था। विकास के एनकाउंटर के बाद दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि विकास की पत्नी रिचा दुबे और उसके बेटे के साथ पूछताछ के दौरान उनकी विकास के अपराधों में कोई संलिप्तता नहीं मिली है।
कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि विकास की पत्नी रिचा दुबे और उसके बेटे को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था। उनसे पुलिस लाइन में पूछताछ की गई। कई घंटों तक हुई पूछताछ के बाद दोनों की विकास के अपराधों में कोई संलिप्तता न होने से उन्हें छोड़ दिया गया।