कोतवाल विकासनगर प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में विकासनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मात्र 24 घंटे के अंदर किया मर्डर का खुलासा

Share your love

संवाददाता: करन सहगल

देहरादून: 12 जून की रात में पुलिस को सूचना मिली कि गुडरिच चाय बागान मे एक अज्ञात डेड बॉडी पड़ी है, सूचना मिलने पर कोतवाली विकासनगर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। चाय बागान मे पड़े मृतक के शव की पहचान सौरव उर्फ सागर पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, सर्विलांस की मदद ली गई। आसपास लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस व आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी कंचन व कमरेज का नाम प्रकाश में आया ।

वही 13 जून को आरोपी कंचन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला हूं यहां पर अपने भाइयों, भाभी, व माँ के साथ रह रहा था। कुछ समय पूर्व उसकी जान पहचान मृतक सौरव उर्फ सागर से हो गई थी। 12 जून को मृतक सागर उसके कमरे पर दिन में 1.30 बजे शराब का एक क्वार्टर लेकर आया जो उन दोनो नें साथ में बैठकर पी और उसके बाद मृतक सागर वापस अपने घर चला गया । रात 10:00 बजे के आसपास में वह शराब के 02 क्वार्टर लेकर घर पर आया तब मैं व मेरा भाई कवरेज एवं सागर की मोटर साइकिल पर बैठकर चाय बागान में आए वहां पर हमने साथ में बैठकर शराब पी, तत्पश्चात मृतक सागर द्वारा उसके पारिवारिक महिला पर अनचाही टिप्पणी की जिस बात पर गुस्सा होकर हम दोनो भाईयों नें सौरभ उर्फ सागर को लात-घूसों व मुक्कों से मार कर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी । उसके बाद किसी के टॉर्च की रोशनी दिखाने पर हम दोनो वहाँ से भाग गये थे ।

आरोपी कंचन की निशानदेही पर उसके घर गुडरिच से घटना के समय पहने कपड़े जिन पर मृतक सागर का खून लगा था, बरामद किये गये ।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में विरेन्द्र दत्त उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर जनपद देहरादून, प्रदीप सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर देहरादून, कुलवन्त सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, विकासनगर, सुरेश चन्द्र बलूनी, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, अर्जुन सिंह गुसाँई, चौकी प्रभारी बाजार, विकासनगर देहरादून, कॉन्स्टेबल किरणपाल सिंह, कॉन्स्टेबल जावेद, कॉन्स्टेबल त्रैपन, कॉन्स्टेबल राजेश, कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल राजीव, कॉन्स्टेबल गजेन्द्र मौजूद थे।