रुड़की: रुड़की के पीरपुरा गाँव के ग्रामीण गाँव में सड़कें ना होने से काफी परेशान थे। जिन्हें बरसात के मौसम में रास्ते में कीचड़ से गुजरना पड़ता था पर अब ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने अपनी निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।
वही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बन रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और वही ठेकेदार भी अपनी मनमानी कर रहा है। सड़क और नाली ढलान निकासी की ओर की बजाए सिंचाई विभाग की भूमि की ओर कर रहा है। जिससे सिचाई विभाग अपनी भूमि पर दीवार बनाकर कभी भी रास्ता बंद कर सकता है और बरसात के समय बारिश और घरों का नाली द्वारा निकलने वाला पानी सड़को पर तालाब की तरह तब्दील हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वही मौके पर पहुंचे ए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि ठेकेदार से वार्ता की गई हैं और ग्रामीणों से समझौता भी हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक ही सड़क किनारे नालियों का ढलान भी निकासी की ओर कराया जा रहा है।