LokJan Today(रुड़की ):रुड़की की इकबालपुर शुगर मील की झबरेड़ा में देर शाम बाजार में भारी मात्रा में चीनी बेचने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है जिसको लेकर आज किसान यूनियन अम्बावत के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि यदि प्रशाषन द्वारा शुगर मील एसडीओ और अन्य आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो वो सड़को पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आदिल फरीदी ने बताया कि एक बड़ी महापंचायत की जाएगी और महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा उसी के आधार पर यूनियन शुगर मिल के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।