Report By: राजीव चावला
LokJan Today: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय के बाहर कुछ लोग एक युवक के गाल पर तमाचा जड़ते दिखाई दे रहे हैं तमाचा जड़ने के साथ ही यह आरोप लगा रहे हैं कि उसने पैसे तो ले ली है लेकिन उनका काम नहीं करा रहा है, इसके साथ ही वहां पर मौजूद पुलिस वाले भी इस वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि इस सिडकुल चौकी ले जाओ।
जब इस पूरे वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला।
यह वीडियो 23 फरवरी 2020 के है रुद्रपुर के एसएसपी कार्यालय के बाहर की है जहां एआरटीओ कार्यालय के दलाल पर पैसा लेकर काम ना करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों उससे मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही वहां पर मामला बढ़ता देख कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर आ जाते हैं और पुलिसकर्मी खुद मारपीट करने आए हल्द्वानी के लोगों से कहते हैं कि वह इसे सिडकुल चौकी ले जाओ।
एआरटीओ कार्यालय में तैनात इस दलाल का नाम संतोष है जो किच्छा का रहने वाला बताया जा रहा है,
वही इस मामले में जब विभागीय अधिकारियों से लोकजन टुडे सवांददाता ने बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो सका।