Report By: सलमान मलिक
LokJan Today(रुड़की ): रुड़की के भगवानपुर में ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधान के भाई की दबंगई,
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर ताना जूता,
ए डी ओ पंचायत के कार्यालय में ताना ग्राम प्रधान के भाई ने जूता,
गांव में कराए गए कार्य के कमिशन को लेकर एडीओ पंचायत के कार्यालय में हुआ हंगामा,
ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी पर पैसे मांगने का लगाया आरोप,
तो ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया,
एडीओ पंचायत ने अपना पल्ला झाड़ा। कहा यदि दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई करना चाहे तो कर सकते है।
रुड़की के भगवानपुर तहसील अंतर्गत तेज्जुपुर गांव का है मामला।