रिपोर्ट: सुभाष राणा
नई टिहरी: चंबा ब्लॉक के अंतर्गत पीएमजीएसवाई द्वितीय द्वारा नागनी पलाश मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई ।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से हमको कई सुविधाओं का फायदा हुआ है, जैसे कि हमारे खेतों में होने वाली सब्जियां समय से मंडियों पर न पहुंचने के कारण खराब हो जाती थी, यहां तक की स्वास्थ सेवा में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बीमार वृद्ध को डॉक्टर के पास भी नहीं ले जा सकते थे। लेकिन अब सड़क बनने से हमारे गांव में आना-जाना आसान हुआ। जो गर्भवती महिलाएं होती थी उनको समय से उपचार मिल जाता है तथा जो हमारी सब्जियां होती थी वह मंडियों पहुंचकर उचित दाम हमको प्राप्त हो जाता है उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता का आभार भी व्यक्त किया है।
पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता आर पी पंत ने बताया कि इस का कार्य 20 जून से पूर्व पूर्ण कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण से कई ग्रामीण लोगों को इससे लाभ मिलेगा।