दिल्ली में लगा वीकेंड CURFEW, सरकार ने ये चीज़े की बंद

Share your love

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड CURFEW लगा दिया है। वीकेंड CURFEW शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए कुछ व्यवस्था भी बनाई है और उनमें आगे बदलाव किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिनेमाघरों में केवल 30 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। रेस्ट्रो में खाना मंगाया जा सकेगा और बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। निजी दफ्तरों के कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। इस दौरान दिल्ली में जिम, स्पा, मॉल और ऑडिटोरियम बंद किया जाएगा। शादी के लिए पास दिए जाएंगे। साप्ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज भी जो दिल्ली के अंदर परिस्थिति है, और जो अस्पताल का प्रबंधन फिलहाल कंट्रोल में है, दिल्ली में अस्पताल बेड्स की कमी नहीं है, फिलहाल 5000 से ज्यादा बेड खाली हैं। केजरीवाल ने जनता से यह आग्रह किया कि वो महामारी के इस दौर में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा-‘जनता से निवेदन है, कि अगर कुछ अस्पतालों में बेड भर गए हैं और आप आग्रह करते हैं कि उसी अस्पताल में ही जाना है तो उससे परेशानी बढ़ रही है। इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में सबसे बड़ी प्राथमिकता बीमार व्यक्ति को उपचार दिलाना है और इसके लिए उसे कहीं न कहीं बेड मिलना चाहिए चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट।

केजरीवाल ने कहा-‘रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसको कंट्रोल करने के लिए आज एलजी साहब के साथ बैठक हुई है, सबने मिलकर फैसला लिया है कि वीकेंड में दिल्ली के अंदर कर्फ्यू लगाया जाएगा, वर्किंग दिनों के दौरान लोगों को काम पर जाना होता है, लेकिन वीकेंड पर लोग मनोरंजन के लिए निकलते हैं और ऐसे में चेन तोड़ने के लिए वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि शादियों को कर्फ्यू पास मिलेंगे और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी कर्फ्यू पास दिए जाएंगे। मॉल, जिम स्पा, ऑडिटोरियम बंद किए जा रहे हैं। वीकली मार्केट एक पर डे पर जोन अुमति होगी। रेस्टोरेंट में खाने की अनुमति नहीं सिर्फ होम डिलिवरी।