Online Camera खरीदने गए और हो गई ठगी, पौड़ी पुलिस ने त्वरित की मदद

Share your love

पौड़ी गढ़वाल

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्वेता चौबे के निर्देशन में साइबर सेल की तत्परता से लौटी पीड़ितों की रकम।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल,  श्वेता चौबे  द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम  साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम
𝘾𝙖𝙨𝙚 1
दिनांक 31.12.2022 को   देवानन्द भट्ट निवासी एजेन्सी चौक, थाना पौडी, जनपद पौडी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें अंकित किया गया कि उनके द्वारा ऑनलाईन कैमरा खरीदा गया, जिसमें आवेदक द्वारा ₹14999/- की पेमेन्ट की गयी किन्तु कैमरा प्राप्त नहीं हुआ। आवेदक के उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर साइबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹14999/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। ठगी गयी धनराशि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक 15.01.2023 को आनन्द कुमार निवासी गीता भवन स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके के साथ ₹45000/- की धनराशि की ऑनलाईन ठगी की गयी है । साइबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹39000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। ठगी गयी धनराशि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपीलः-

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।