रुद्रपुर: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल आज फिर महिला अधिकारी से मौज-मस्ती शब्द बोल बैठे।
रुद्रपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ रुद्रपुर के बीजेपी विधायक ने अनियमितता और खामियों को लेकर जब ईएसआईसी अस्पताल की इंचार्ज से जवाब मांगा तो वह बंगले झांकते दिखाई दी, जिसके बाद विधायक ठुकराल का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
विधायक ने कहा कि हम ऐसी कमरे में बैठने नहीं आए हैं क्योंकि बार-बार विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कहने के बावजूद हॉस्पिटल के अंदर रही खामियों के लिए किए गए। पत्राचार की कॉपियां मांगने के बावजूद ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पत्राचार की कॉपी नहीं दी जा रही थी, जिसके बाद विधायक ने कहा कि कॉपी हम गुप्ता जी से ले लेंगे और तुम एसी कमरे में मौज मस्ती करो।
यही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी भाजपा के जिला अध्यक्ष भाजपा के विधायक और भाजपा के नेतागण धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए।