देहरादून: उत्तराखंड में लगातार मौसम अपने तेवर दिखाने में लगा हुआ है। वही बीती रविवार को हुई तेज बारिश के चलते देहरादून के कालसी क्षेत्र में अचानक रोड पर लैंडस्लाइड हो गया जिससे रास्ते मे जाम लग गया। और साथ ही साथ पुल को भी क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बता दे ये पूरी घटना विकासनगर का कालसी क्षेत्र जुड्डो रोड की है।